January 21, 2025
छत्तीसगढ़

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका नाराज : विभाग ने दी घटिया साड़ी, कहा-यह हमारा अपमान, पहनने से किया इनकार

WhatsApp Group Join Now
सूरजपुर जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका इन दिनों अपने ही विभाग से खासी नाराज और आक्रोशित हैं। वजह है विभाग से घटिया साड़ी मिलना।
जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता- सहायिकाओं को महिला बाल विकास ने ड्रेस कोड के तहत साड़ी दी है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता- सहायिकाओं का कहना है कि साड़ी की क्वालिटी बेहद घटिया और निम्न स्तर की है। जिससे नाराज कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने बैठक कर घटिया और निम्न स्तर की साड़ी देने पर विभाग को आड़े हाथ लेते हुये जमकर कोसा और वे विभाग से दी गई साड़ियों को पहनने से भी इंकार कर दिया है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की जिलाध्यक्ष पुष्पा सरजाल ने बताया कि इस बार विभाग ने जो साड़ी दी है, वह पहनने के लायक नहीं है। जिसका हम विरोध करते हैं, इसे नही पहनेगें।
तो वहीं एक अन्य कार्यकर्ता ने बताया कि हम महिलाओं का सम्मान होता है साड़ी और घटिया साड़ी मिलने से वे अपमानित महसूस कर रही हैं।
अच्छी साड़ी देकर महिलाओं को सम्मानित करने की जगह घटिया साड़ी देकर हम सभी का अपमान कर रहे हैं विभाग के अधिकारी। ऐसे अधिकारियों को इस साड़ी के बदले अच्छे ग्रेड की साड़ी देने की गुहार लगाई है। इस दौरान बडी संख्या में आगनबाडी कार्यकर्ता- सहायिका मौजूद रहीं।

Source link

Related posts

राज्य सरकार छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा को आगे बढ़ाने कर रही है काम : मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया

ahamawaznews

स्टार प्रचारक के चुनाव खर्च पार्टी के खाते में दर्ज होगी

ahamawaznews

छत्तीसगढ़ चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने दी इदरीस गांधी को दी बड़ी जिम्मेदारी

ahamawaznews

Leave a Comment