January 15, 2025
खबरे अन्य जिले से

डाउन हुआ Airtel का नेटवर्क तो यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल, सोशल मीडिया पर हुई मीम्स की बौछार

WhatsApp Group Join Now

एयरटेल (Airtel) के यूजर्स को आज के दिन काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सोशल मीडिया पर भी #Airteldown टॉप ट्रेंड कर रहे हैं. यूजर्स इन्हीं के सहारे अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करवा रहे हैं.

डाउन हुआ Airtel का नेटवर्क तो यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल, सोशल मीडिया पर हुई मीम्स की बौछार

#Airteldown होने के बाद यूजर्स ने बनाए जबरदस्त मीम्स

एयरटेल( Airtel) की ब्रॉडबैंड और मोबाइल सेवाएं इस समय ठप होती दिख रही हैं. जिससे एयरटेल यूजर मोबाइल कॉलिंग, मोबाइल वायरलेस और ब्रॉडबैंड सर्विस से इंटरनेट सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे. कंपनी ने अभी तक इस इशू पर कुछ नहीं कहा है. लेकिन ऑनलाइन रिपोर्ट्स में कहा गया है ये इशू देशभर में है. कंपनी ने अभी तक ऐसी किसी समस्या के बारे में कुछ भी नहीं कहा है लेकिन यूजर्स कंपनी की सेवाओं से भड़क गए हैं. फिलहाल यूजर्स को सेवा बाधिक रहने के एवज में क्या बेनिफिट्स दिए जाएंगे, इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी कंपनी द्वारा नहीं दी गई है.

सोशल मीडिया यूजर की तरफ से माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्वीटर पर लगातार एयरटेल सेवाओं के ठप होने की सूचना दी जा रही थी. सर्विस डाउन रहने से ट्विटर पर भी #AirtelDown काफी ट्रेंड करने लग गया. इसको लेकर अब यूजर्स मीम भी शेयर किया है. इसी हैशटैग के साथ यूजर्स अपना-अपना रिएक्शन दिए जा रहे हैं.

ये देखिए मजेदार मीम्स

एक यूजर ने मीम शेयर करते हुए लिखा, ‘एक काम करता हूं जबतक नेटवर्क ना आए तब तक सो जाता हूं.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘  ट्वीट में कहा है फ्लाइट मोड उनसे कह रहा है मेरी तरफ मत देखिए मैं आपकी कोई सहायता नहीं कर पाऊंगा.’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर मीम्स बनाकर अपना रिएक्शन दिया.

 

Source link

Related posts

दंतैल हाथियों ने महिला को कुचलकर मार डाला, घर से बाहर निकली तो उठाकर पटका

ahamawaznews

राज्य में अब तक 127.37 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी

ahamawaznews

रायपुर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

ahamawaznews

Leave a Comment