January 22, 2025
छत्तीसगढ़दुर्ग

मौत के बाद आक्रोशित भीड़ ने किया चक्काजाम, तहसीलदार की समझाइश के बाद माने लोग

WhatsApp Group Join Now

दुर्ग जिले में एक तेज रफ्तार हाइवा ने साइकिल सवार महिला को रौंद दिया। इससे महिला की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद हाइवा चालक मौके से भाग कर कहीं छिप गया। इधर गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाया और हाइवा चालक को गिरफ्तार कर हाइवा को जप्त किया। इसके बाद लोगों ने चक्काजाम खोला।

दुर्घटना करने वाला हाइवा

दुर्घटना करने वाला हाइवा

ठोलागांव निवासी रोहिला पटेल पति शिव कुमार पटेल (38) रविवार को साइकिल से अपने रिश्तेदार के यहां नारधा जा रही थी। वह जैसे ही भडेसर के पास पहुंची सामने से आ रहे तेज रफ्तार हाइवा ने महिला को अपनी चपेट में ले लिया। हाइवा के नीचे आ जाने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। इधर गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोगों ने महिला के बच्चों के लिए भरण पोषण और मुआवजे की मांग की। थोड़ी देर बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने 15 हजार रुपए तात्कालिक सहायता देकर उनकी मांगों को आगे रखने का आश्वासन दिया इसके बाद लोगों ने जाम खोला। इस दौरान लगभग डेढ़ से दो घंटे तक प्रदर्शन और विरोध चलता रहा।

पहले पिता ने छोड़ा अब मां का साया भी उठा

बताया जा रहा है कि रोहिला के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। महिला के पति ने पहले ही उन्हें छोड़ दिया है। पति पहले ही छोड़ दिया था। रोहिला किसी तरह रोजी मजदूरी करके अपने बच्चों का पालन पोषण करती थी। महिला के मर जाने से इन बच्चों के सिर से मां का साया भी उठ गया है। इसलिए लोगों ने इन बच्चों की शिक्षा और पालन पोषण के लिए जिला प्रशासन से मांग की है।

Source link

Related posts

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की घोषणा : छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’

ahamawaznews

पिछले सप्ताह भर में चुराए 3 टाटा-एस और 1 बाइक के साथ चोर गिरफ्तार

ahamawaznews

अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ राजधानी पुलिस की बड़ी कार्रवाई- 106 कोचिया गिरफ्तार,1084 पौव्वा अवैध शराब जब्त…

ahamawaznews

Leave a Comment