February 16, 2025
देश

आम आदमी पर महंगाई की चौतरफा मार, पेट्रोल-डीजल के बाद बढ़े रसोई गैस के दाम

WhatsApp Group Join Now

आम लोगों को महंगाई का झटका लगा हैं. रूस-यूक्रेन युद्ध का असर अब देश पर दिखने लगा है. घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG GAS Cylinder) के रेट में बढ़ोतरी की गई है.

घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG GAS Cylinder) आज से 50 रुपये महंगा हो गया है. यहां बताते चले कि पांच राज्यों में चुनाव की वजह से कीमत में पिछले कई महीनों से राहत मिल हुई थी.

यदि आपको याद हो तो अंतिम बार घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG GAS Cylinder) के रेट 6 अक्टूबर 2021 को बदले थे.

50 रुपये हुआ महंगा

मंगलवार यानी 22 मार्च 2022 से घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG GAS Cylinder) की कीमत दिल्ली में 949.5 रुपये हो चुका हैं. पहले यह 899.50 रुपये में लोगों को मिलती थी.

कोलकाता में घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG GAS Cylinder) की कीमत पर नजर डालें तो यहां 6 अक्टूबर 2021 को 14.2 किलो वाला गैर-सब्सिडी सिलेंडर की कीमत 926 रुपये थी

जो की अब बढ़कर 976 रुपये हो गई हैं. इसी तरह लखनऊ में कीमत 938 रुपये से बढ़कर 987.5 रुपये कर दिया गया है. वहिं पटना की बात करें तो यहां घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG GAS Cylinder) 998 रुपये से बढ़कर 1039.5 रुपये हो गई है.

यहां बताते चले कि हर महीने की एक तारीख को कीमत को लेकर इसकी समीक्षा की जाती है. लेकिन इस बार महीने के अंतिम में ही इसे लेकर यह फैसला ले लिया गया हैं.

समीक्षाके बाद रसोई गैस (LPG GAS Cylinder) की कीमत को लेकर पेट्रोलियम कंपनी फैसला लेती है.

गैस सब्‍स‍िडी मिल रहा नाममात्र

इस बीच आइए आपको बताते हैं LPG सब्‍स‍िडी (LPG GAS Subsidy) को लेकर एक खास बात. जी हां खाते में अब नाम मात्र की सब्सिडी (LPG GAS Subsidy) ग्राहकों के खाते में आ रही है.

Source link

Related posts

छत्तीसगढ़ समेत 6 राज्यों की 8 लोकसभा सीटों की EVM होंगी चेक, जानें क्या है मामला

ahamawaznews

मेले में अचानक गिरा 50 फीट ऊंचा झूला, कई घायल

ahamawaznews

अध्यादेश मामले पर नीतीश, तेजस्वी का केजरीवाल को समर्थन, बोले- सभी विपक्षी दलों को साथ लेना होगा

ahamawaznews

Leave a Comment