February 12, 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

Air India के बाद उसकी सब्सिडियरी कंपनी को बेचने की तैयारी में जुटी केंद्र सरकार

WhatsApp Group Join Now

एयर इंडिया को बेचने के बाद सरकार उसकी सब्सिडियरी कंपनी को बेचने की तैयारी में जुट गुई है. सरकार अलायंस एयर ( की बिक्री प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी कर रही है और इसके लिए रुचि पत्र अगले वित्त वर्ष में निकाला जाएगा. अलायंस एयर पूर्ववर्ती राष्ट्रीय एयरलाइन एयर इंडिया की सब्सिडियरी है. एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारे पास एयर इंडिया की सब्सिडियरीज की बिक्री के लिए मंत्रिमंडल की मंजूरी पहले से है. हम ग्राउंड हैंडलिंग इकाई की बिक्री के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट अगले वित्त वर्ष में निकालेंगे. बता दें कि अलायंस एयर का काम एयर इंडिया के लिए ग्राउंड हैंडलिंग का था. एयर इंडिया की चार सब्सिडियरी कंपनी है I

इन चारों सब्सिडियरी कंपनी का नाम- एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (AIATSL), एयरलाइन एलाइड सर्विसेज लिमिटेड (AASL) या अलायंस एयर (Alliance Air), एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड (AIESL) और होटल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (HCI) है. एयर इंडिया के निजीकरण से पहले 2019 में सरकार ने इन चारों सब्सिडियरीज के लिए एक अलग से कंपनी बनाई थी जिसका नाम एयर इंडिया असेट होल्डिंग लिमिटेड (AIAHL) रखा गया. यह एक स्पेशल पर्पस व्हीकल की तरह है जिसके पास एयर इंडिया का नॉन-कोर असेट है. एयर इंडिया पर जितना बकाया कर्ज है उसका भुगतान एआईएएचएल की तरफ से असेट को बेचकर किया जाएगा I

एयर इंडिया को टाटा ग्रुप को बेचा गया

सरकार ने एयर इंडिया का स्वामित्व पिछले महीने टाटा समूह को हस्तांतरित कर दिया है. अधिकारी ने बताया कि अभी यह तय किया जाना है कि इन सब्सिडियरीज के निजीकरण के लिए एयर इंडिया विशेष वैकल्पिक व्यवस्था (AISAM/ एयर इंडिया स्पेसिफिक अल्टरनेटिव मैकेनिज्म) का इस्तेमाल किया जाए या केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों के विनिवेश (CPSE disinvestment) की वैकल्पिक व्यवस्था को प्रयोग में लाया जाए I

टाटा से पैसे मिलने के बाद अब 46 हजार करोड़ का कर्ज

एयर इंडिया पर कुल 61,562 करोड़ रुपए का कर्ज है. दीपम के सचिव तुहीन कांत पांडे ने बताया है कि 31 अगस्त 2021 की तरीख के मुताबिक, एयर इंडिया पर कुल कर्ज 61,562 करोड़ रुपए है. टाटा ने अपनी बोली से एयर इंडिया का 15,300 करोड़ रुपए का कर्ज उतार दिया है. टाटा द्वारा इस कर्ज के उतारने के बाद अब एयर इंडिया पर कुल 46,262 करोड़ रुपए का कर्ज बचा है I

सरकार ने संसद में क्या बताया था?

सरकार ने संसद में एक सवाल के जवाब में बताया था कि वित्त वर्ष 2019-20 के प्रोविजनल आंकड़ों के मुताबिक, एयर इंडिया पर कुल 38,366.39 करोड़ रुपए का कर्ज (Total Debt on Air India) है. एयर इंडिया एसेट्स होल्डिंग लिमिटेड के स्पेशल पर्पज व्हीकल (AIAHL) को एयरलाइन द्वारा 22,064 करोड़ रुपए ट्रांसफर करने के बाद की यह रकम है. सरकार ने संसद को बताया था कि अगर एयर इंडिया बिक नहीं पाती है तो उसे बंद करना है एकमात्र उपाय है.

Source link

Related posts

विधायक देवेंद्र यादव को झटका, CJM कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

ahamawaznews

रायपुर दक्षिण उपचुनाव: 45 हजार वोटों से जीते सुनील सोनी, जनता का जताया आभार

ahamawaznews

जरूरी खबर- ठगी का नया तरीका- UPI Auto-Pay Request : हर जगह मोबाइल नंबर रजिस्टर न करें, बचने के लिए इन 5 बातों का रखें ध्यान

ahamawaznews

Leave a Comment