June 18, 2025
खबरे अन्य जिले से

देश में आज से होगी कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज की शुरुआत

WhatsApp Group Join Now

बूस्टर डोज लगवाने के लिए लोगों को अपने वैक्सीन की दूसरी डोज के सर्टिफिकेट को दिखाने की जरूरत होगी।

कोविन ऐप पर दूसरी वैक्सीन लगने के बाद जो सर्टिफिकेट जारी किया जाता है उसे बूस्टर डोज लगवाते समय दिखाना अनिवार्य होगा। बूस्टर डोज ऑनलाइन बुक कराने के साथ सीधे वैक्सीन सेंटर पर जाकर भी लगवाया जा सकता है।

बूस्टर डोज लगवाने के बाद इसका सर्टिफिकेट आपको कोविन ऐप पर ही मिल जाएगा, जिसपर यह दर्ज होगा कि व्यक्ति को बूस्टर डोज लगी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि एक करोड़ से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर, 60 वर्ष से अधिक के लोगों को बूस्टर डोज लगवाने के लिए रिमांडर मैसेज भेजा जा चुका है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार इस बात को सुनिश्चित कर रही है कि लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा देश की सुरक्षा को आश्वस्त करता है। रिमाइंडर मैसेज एक करोड़ से अधिक लोगों को भेजा जा चुका है। कोविन ऐप पर आप खुद से भी अपना अप्वाइंटमेंट बुक कर सकते हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने भी कहा है कि कोवाक्सिन की तीसरी डोज काफी असरकारक होगी।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि जो जवान चुनाव में तैनात किए जाएंगे उन्हें फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में शामिल किया गया है, इन लोगों को वैक्सीन की बूस्टर डोज दी जाएगी। गौर करने वाली बात है कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर, गोवा में 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच विधानसभा चुनाव होंगे, जबकि नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे।

 

Source link

Related posts

छत्तीसगढ़ के आदिवासी अंचलों में किसानों की ताकत बना मिलेट मिशन, व्यापार मेले में दिख रही झलक

ahamawaznews

पेट्रोल-डीजल पर केंद्र को भी कम करना चाहिए टैक्स, अजीत पवार

ahamawaznews

जबलपुर में मुस्लिम समाज ने दिखाई एक जुटता, वक़्फ़ संशोधन अधिनियम के विरोध में “बत्ती गुल अभियान” के तहत स्वेच्छा से बुझाईं लाइटें

ahamawaznews

Leave a Comment