दुर्ग से रायपुर होते हुए गया सेे पटना जाने वाली होली स्पेशल ट्रेन बुधवार को पैक गई। जबकि गुरुवार को इसी रुट से पटना जाने वाली स्पेशल ट्रेन में रात 10.15 बजे तक 157 बर्थ खाली था। इसमें स्लीपर के 104, थर्ड एसी के 93 और सेकंड एसी के 12 बर्थ शामिल हैं। दोनों ही ट्रेन चलाने की घोषणा रेलवे ने 9 मार्च को की थी। बुधवार को जो ट्रेन गई, उसमें एक अतिरिक्त स्लीपर कोच जोड़ा गया। दरअसल वेटिंग 130 से ज्यादा हो गई थी। इसलिए रेलवे ने यात्रियों को राहत देने के लिए अतिरिक्त स्लीपर जोड़ा। इसकी घोषणा भी ट्रेन रवाना होने के कुछ घंटे पहले की कई।
इससे वेटिंग में सफर करने वाले 72 लोगों को कंफर्म सीट मिल गई। पटना तक की यात्रा में दिक्कत न हो इसलिए रेलवे ने कोच जोड़ा। दूसरी स्पेशल ट्रेन दुर्ग से 17 मार्च को 08.50 बजे रवाना होकर 18 मार्च को 04.45 बजे पटना पहुंचेगी। यह ट्रेन रायपुर से 09.35 बजे, भाटापारा से 10.20, बिलासपुर से 11.25 बजे पटना के लिए रवाना होगी।
यही ट्रेन वापसी में पटना से 19 मार्च को 07.00 बजे रवाना होकर 20 मार्च को 03.00 बजे दुर्ग पहुंचेगी। यह ट्रेन दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा, रायगढ़ झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, हटिया, मुरी, बोकारो सिटी, चंद्रपुरा, गोमोह, कोडरमा, गया जहानाबाद होते हुए पटना जाएगी।
इस गाड़ी में 02 एसएलआर कोच, 04 जरनल, 10 स्लीपर कोच, 05 एसी थ्री कोच, 01 एसी टू कोच, 01 अन्य कोच सहित कुल 23 कोच रहेंगे।
बरौनी एक्स. रद्द होने से बढ़ी परेशानी
16 मार्च यानी बुधवार को गोंदिया से रवाना होने वाली बरौनी एक्सप्रेस रद्द होने के कारण यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी है। यह ट्रेन 18 मार्च को पहुंचती। इसी रुट की दूसरी ट्रेनों में 100 से 125 वेटिंग चल रही है। रेलवे ने ठीक होली के पहले उत्तरप्रदेश रुट की 4 ट्रेनों को रद्द किया था, जो 16 मार्च तक रद्द रही।
कई लोगों ने होली के लिए इस ट्रेन में टिकट रिजर्वेशन कराया था, जो अब किसी काम का नहीं है। उसी रूट की अमरकंटक, सारनाथ, दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस में लंबी वेटिंग है।
उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज छिवकी-नैनी के बीच तीसरी लाइन को जोड़ने एवं बलिया-सहतवार रेलवे स्टेशनों के बीच दोहरीकरण का कार्य के लिए एवं नॉन इंटरलाकिंग कार्य किया जाएगा। सभी ट्रेनें रायपुर से गुजरती हैं। 11 से 16 मार्च तक गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस रद्द की गई।