March 15, 2025
रायपुर

म्यूल बैंक अकाउंट पर कार्रवाई जारी : 13 एजेंट-ब्रोकर गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now

साइबर ठगी के लिए बैंक अकाउंट खुलवाने और ऑपरेट करने वाले आरोपियों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा के निर्देशानुसार रेंज साइबर थाना रायपुर द्वारा की गई जांच में अब तक कुल 85 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मंगलवार को पुलिस ने 13 और एजेंट-ब्रोकरों को गिरफ्तार किया, जिन पर म्यूल अकाउंट के जरिए साइबर ठगी की रकम को ट्रांसफर करने का आरोप है।

10 स्थानों पर छापेमारी, करोड़ों की ठगी का शक
पुलिस के अनुसार, पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर 10 अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की गई, जिसमें 13 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। ये आरोपी ठगी की रकम को बैंक खातों के माध्यम से इधर-उधर करने और ऑपरेट करने में शामिल थे।

गिरफ्तार आरोपियों की सूची:
अजय सोनी (27) – टिकरापारा, रायपुर
राहुल वर्मा (19) – गुढ़ियारी, रायपुर
पारूल वर्मा (25) – खमतराई, रायपुर
नीलकंठ साहू (33) – गुढ़ियारी, रायपुर
शुभम शर्मा (25) – खम्हारडीह, रायपुर
विरेन्द्र पटेल (28) – खमतराई, रायपुर
हरमित सिंह मक्कड़ (24) – बिरगांव, रायपुर
राजेश निषाद (30) – गुढ़ियारी, रायपुर
रिजवान खान (25) – टिकरापारा, रायपुर
साकेत सिंह ठाकुर (23) – अवंति विहार, रायपुर
विजय टेकचंदानी (35) – बिलासपुर
संदीप साहू (21) – नयापारा, रायपुर
अमित देवांगन (20) – नयापारा, रायपुर

जेल भेजे गए आरोपी
गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि आगे भी जांच जारी रहेगी और इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

क्या हैं म्यूल बैंक अकाउंट?
म्यूल अकाउंट वे बैंक खाते होते हैं, जो ठगी से प्राप्त राशि को ट्रांसफर करने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। इन्हें संचालित करने वाले व्यक्ति साइबर अपराधियों के लिए बैंकिंग नेटवर्क का हिस्सा बनकर धोखाधड़ी को बढ़ावा देते हैं।

सतर्क रहें! यदि आपको किसी संदिग्ध लेन-देन की जानकारी मिले तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क करें।

Source Link

Related posts

राजधानी रायपुर में बढ़ता जा रहा अपराध : 7 साल के बच्चे पर जानलेवा हमला, वारदात से भागता दिखा आरोपी

ahamawaznews

ई-वाहनों के लिए शहर भर में चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे

ahamawaznews

शहर के आउटर मार्गो और हाइवे में दोपहिया चालकों को हेलमेट पहनने पुलिस करेगी सख्ती

ahamawaznews

Leave a Comment