आम आदमी पार्टी के भगवंत मान पंजाब के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं. शहीद भगत सिंह के गांव में राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने उन्हें सीएम पद की शपथ दिलाई है.
भगवंत मान ने ली सीएम पद की शपथ
Image Credit source: ANI
आम आदमी पार्टी के भगवंत मान पंजाब के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं. शहीद भगत सिंह के गांव में राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने उन्हें सीएम पद की शपथ दिलाई है. इस कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी पहुंचे. आज के समारोह में सिर्फ मान ने ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. पंजाब मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री समेत 18 मंत्री हो सकते हैं. सीएम पद की शपथ लेने के बाद भगवंत मान ने कहा कि मेरे लिए खटकलां गांव कोई नया नहीं है. मैं पहले भी यहां आता रहा हूं. पंजाब में विकास के लिए बहुत काम करना है.
भगवंत मान ने कहा कि यहां आने की एक खास वजह है. पहले शपथ ग्रहण राजमहलों में होते थे. अब शपथ ग्रहण समारोह शहीदों के गांव आया है, जिन्होंने हमें ये देश दिया उन्हें याद तो करें, केवल 23 मार्च और 28 सितंबर को थोड़ी याद करना है. वे हमारे दिल में बसे हैं. खटकर कलां में पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद भगवंत मान ने कहा कि हमें यहां रहकर अपना देश ठीक करना है. दूसरे देशों में हमें धक्के नहीं खाने. यहीं रहकर काम करेंगे. खेती, रोजगार, व्यापार, स्कूल, अस्पताल कहानी बहुत उलझी पड़ी है. आप लोगों के साथ मिलकर इसे सुलझाना है.
Bhagwant Mann takes oath as the Chief Minister of Punjab in Khatkar Kalan. pic.twitter.com/LRJjwUVT8S
— ANI (@ANI) March 16, 2022
पीले रंग से रंगा शपथ समारोह
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बुधवार को सुबह से राज्य के कई स्थानों से आम आदमी पार्टी के समर्थक खटकड़ कलां पहुंचने लगे. पुरुष पीली पगड़ी पहने और महिलाएं पीले रंग के दुपट्टे ओढ़े नजर आईं. समारोह के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए और इस आयोजन के लिए महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों को तैनात किया गया. मान ने समारोह में शामिल होने के लिए राज्य के लोगों को आमंत्रित किया था और कहा था कि राज्य के तीन करोड़ लोग भी उनके साथ शपथ लेंगे.
शपथ ग्रहण के में शामिल हुईं पूर्व पत्नी और बच्चे
भगवंत मान के समारोह में शामिल होने के लिए उनकी मां और पूर्व पत्नी इंद्रप्रीत कौर संयुक्त राज्य अमेरिका से भारत आए. इसके अलावा दोनों बच्चे सीरत कौर मन्ना (21) और दिलशान मन्ना (17) भी शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकर कलां में हुए शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. भगवंत मान और इंद्रप्रीत कौर 2015 में अलग हो गए थे, जिसके बाद दंपति के बच्चे अपनी मां के साथ अमेरिका चले गए.