आम आदमी पार्टी मंगलवार को नई दिल्ली के लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास का ‘घेराव’ करने जा रही है.
दिल्ली के सीएम कथित शराब घोटाला मामले में ईडी की हिरासत में हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार दिल्ली पुलिस ने बताया है कि उन्होंने विरोध प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी है.
समाचार एजेंसी पीटीआई की ख़बर के अनुसार पीएम के आवास के आसपास सीआरपीसी की धारा 144 लगा दी गई है. पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के पास भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
दिल्ली यातायात पुलिस के अधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली और सेंट्रल दिल्ली के कई हिस्सों में इस दौरान यातायात प्रभावित हो सकता है.
आम आदमी पार्टी ने रविवार को भी विरोध प्रदर्शन किया था. दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा था कि जिस तरह से केजरीवाल को गिरफ़्तार किया गया उससे लोगों में गुस्सा है.
वहीं, बीजेपी की भी योजना केजरीवाल के इस्तीफ़े की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करने की है. बीजेपी का ये मार्च अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम से दिल्ली सचिवालय तक होगा.
बीजेपी ये मांग कर रही है कि केजरीवाल को सीएम पद से इस्तीफ़ा दे देना चाहिए जबकि आप ये बार-बार दोहरा रही है कि केजरीवाल दिल्ली के सीएम बने रहेंगे और जेल के अंदर से काम करेंगे.