January 21, 2025
बिलासपुर

अजमेर शरीफ दरगाह के खिलाफ याचिका दायर करने के विरोध में विशाल मौन जुलूस निकला गया

WhatsApp Group Join Now

बिलासपुर। अजमेर शरीफ के सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के खिलाफ याचिका दायर करने के विरोध में आज शहर में आशिकाने गरीब नवाज कमेटी के द्वारा विशाल मौन जुलूस निकाला गया तथा महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौपा गया। आज मौन जुलूस में काफी संख्या में सभी धर्म के लोग शामिल हुए।

ज्ञापन में कहा गया है कि अजमेर शरीफ ख्वाजा की दरगाह के खिलाफ जो याचिका दायर की गई है उसे वापस लेने के लिए राष्ट्रपति तथा प्रधानमंत्री से अपील की गई है। आशिकाने गरीब नवाज बिलासपुर के सदस्यों ने महामहिम राष्ट्रपति तथा प्रधानमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में कहा है कि हज़रत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती जिनकी मजार शरीफ लगभग 813 वर्षों से स्थापित है ।

जहां पर हिंदुस्तान विदेश से भी सभी धर्म के लोग अपनी आस्था प्रकट करने आते हैं और देश के अलावा विदेशों से भी सरकारी प्रतिनिधि चादर चढ़ाकर अपनी अकीदत पेश करते हैं ।

देश के ऐसे महान सूफी संत की दरगाह के खिलाफ दुर्भावनावश न्यायालय में याचिका दायर करने के विरोध में सभी धर्म के अकीदत मदों में आक्रोश व्याप्त है। फल स्वरुप यह मौन जुलूस निकालकर, जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। आज दोपहर भीमराव,अंबेडकर की प्रतिमा मां के सामने संविधान की का अनुसरण करते हुए मौन जुलूस प्रारंभ हुआ।

आशिकाने गरीब नवाज कमेटी के मौन जुलूस में अजमेर शरीफ दरगाह से विशेष रूप से आए खादिम इफ्तेकार अली, इमाम कारी गुलाम ईशा, इमाम जाहिर आगा, मौलाना मजहर, इमाम गुलाम अहमद रजा, इमाम सलाहुद्दीन, इमाम अब्दुल वाजिद, हाफिज मुस्तकीम, एस ए कादिर, शेख नजीरुद्दीन,हबीब मेमन, ठाकुर दलगजन सिंह, तैयब हुसैन, इस्माइल भाई, इंसान अली, अबरार अहमद, खालिक खान, अब्दुल रज्जाक बड़े,सफीक साबरीन, फारूक, जफर आगा ,हाजी इकबाल, हरीश वाहने, कुणाल रामटेके, अविनाश हुमने, सागर हुमने, हाफिज कुरैशी, रमजान गौरी, वकील खान, अब्दुल इब्राहिम, असलम खान,सिकंदर खान, श्याम मुरत कौशिक, जहांगीर भाभा, फैयाज अशरफी, अशरफ आरबी, नाजिम अली, मौलाना जीशान रिजवी, शेख निजामुद्दीन ,जहूर अली, जाकिर अली, सैयद सैफुद्दीन, अकील हुसैन, रामचंद्र हिरवानी, रूपेंद्र थवाईत, रमेश तंबोली, फैयाज अहमद, मोहम्मद अयूब, वजीर अली, आवेश भाभा, अशरफ मेमन ,आकिब भाई, नंदकुमार बंजारे, संजय राजपूत,राजकुमार बंजारे, आशीष फैकलिन, आकाश सिंह, महेश पटेल, राजू नायडू, सूरज तंबोली, शेरू असलम, रशीद, जावेद अंसारी ,, आदिल भाई ,बिल्ली खान, मनान, शाहिद, हाफिज भाई, इमरान, शाहिद चांटीडीह, जानी खान, शौकत भाई, बाबा खान, समीम साबरी, जाहिर साबरी, फैज कुरैशी, विक्की, रिजवान अहमद, अजीम खान, शादाब खान,तस्लीम अहमद, अब्दुल सलीम, सफर भाई, रेहान रजा, महफूज खान, जावेद अंसारी, शहजादा, अब्दुल वाहिद, वालिद खान, जावेद टिंगू, बबलू भाई,के अलावा काफी संख्या में विभिन्न धर्मो के लोग मौन जुलूस में शामिल होकर अपना समर्थन दिए। उक्त जानकारी शेख नजीरुद्दीन ने दी।

Related posts

महादेव, अन्ना रेड्डी ऑनलाइन सट्टा पर बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

ahamawaznews

एलायंस एयर ने यात्रियों को 7 घंटे इंतजार कराने के बाद उड़ान रद्द

ahamawaznews

मोबाइल चोरी करने वाला शातिर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे

ahamawaznews

Leave a Comment