WhatsApp Group
Join Now
राजधानी से लगे औद्योगिक क्षेत्र उरला के बोरझरा इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई। इस फैक्ट्री में डामर बिटूमिन बनता है। इस फैक्ट्री का नाम बालाज कार्बन एंड राइफेक्ट्रीज प्रा लि. बताया गया है।
इसकी सूचना पर उरला पुलिस औरदमकल की वाहन मौके पर पहुंच आग बुझाने में जुट गए हैं। दमकल वाहन बजरंग पावर एंड इस्पात लिमिटेड से भेजें गए हैं। आग लगने के कारणों और हताहतों के बारे में सूचना नहीं मिल पाई है।