छत्तीसगढ़ का रायगढ़ जिला अब जंगली हाथियों की आवाजाही के लिए जाना जाने लगा है। हाल ही में करंट लगने से तीन हाथियों की मौत की दुखद खबर आई थी। लेकिन इस बार हाथियों के पानी में मस्ती करने का एक खूबसूरत वीडियो देखने को मिला है।
वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक वीडियो धरमजयगढ़ वनमंडल के लैलुंगा रेंज के अमलीडीही जंगल का है. वीडियो में हाथियों की हैरतअंगेज जलक्रीड़ाएं कैद हुई हैं. अधिकारियों के मुताबिक जंगल में बने डैम में 29 हाथियों का समूह एक साथ नहाता नजर आ रहा है.
https://twitter.com/i/status/1852312911940669455
यह अनोखा नजारा वन विभाग के ड्रोन कैमरे में कैद हुआ है. वीडियो में हाथियों का यह झुंड पानी में अठखेलियां और मस्ती करता नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि जंगल में बने इस डैम में अक्सर हाथी पानी पीने आते हैं.
इन खूबसूरत पलों को वन विभाग ने अपने कैमरे में कैद किया है.