February 12, 2025
छत्तीसगढ़

दंतेवाड़ा में माओवादियों ने पहले ड्राइवर को उतारा, फिर इंजन को जलाया; किरंदुल-विशाखापट्टनम मार्ग बाधित

WhatsApp Group Join Now

दंतेवाड़ा जिले में माओवादियों ने जमकर उत्पात मचाया है। किरंदुल-विशाखापट्टनम रेल मार्ग पर माओवादियों ने मंगलवार देर रात एक मालगाड़ी के इंजन में आग लगा दी है। मालगाड़ी का ड्राइवर सुरक्षित है। बताया जा रहा है कि बैलाडीला से मालगाड़ी लौह अयस्क लेकर विशाखापट्टनम जा रही थी। इस बीच बचेली और भांसी के बीच माओवादियों ने वारदात को अंजाम दिया। मामला भांसी थाना क्षेत्र का है।

मंगलवार की शाम किरंदुल से लौह अयस्क भरकर मालगाड़ी विशाखापट्टनम के लिए जा रही थी। इस बीच पहले से ही माओवादी भांसी के जंगल में घात लगाकर बैठे हुए थे। यह इलाका बेहद ही संवेदनशील है। इसलिए इस इलाके से जो भी रेल गुजरती है, उसकी रफ्तार काफी धीमी होती है। ताकि नक्सली किसी घटना को अंजाम भी दें तो ज्यादा नुकसान न झेलना पड़े। मंगलवार की रात भी मालगाड़ी की रफ्तार काफी धीमी थी।

पायलट को उतारकर लगाई आग
जैसे ही मालगाड़ी के आने की खबर हथियारबंद माओवादियों को मिली तो वे जंगल से निकलकर ट्रैक पर आ गए। इसके बाद उन्होंने बंदूक दिखाकर मालगाड़ी को रोका लिया। इसके बाद पायलट और एक अन्य कर्मचारी को नीचे उतारा। जिनसे वॉकी-टॉकी समेत मोबाइल जब्त कर लिया गया। फिर मालगाड़ी के इंजन में आग लगाकर माओवादी जंगल की तरफ चले गए। इधर, वारदात की जानकारी मिलते ही दंतेवाड़ा से DRG के जवानों को मौके के लिए रवाना किया गया है। नक्सलियों की इस हरकत की वजह से किरंदुल-विशाखापट्टनम मार्ग अभी बाधित है। जल चुके इंजन को हटाने का काम किया जा रहा है।

साल 2021 में पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी को किया था डिरेल
इससे पहले नक्सलियों ने साल 2021 में भांसी-कमालूर के पास ही रेलवे पुल के ऊपर एक पैसेंजर ट्रेन को डिरेल किया था। हालांकि उस समय लोको पायलट ने अपनी सूझबूझ दिखाई थी,जिससे बड़ा हादसा टल गया था। जिस वक्त पैसेंजर ट्रेन डिरेल हुई थी, उस समय केवल इंजन ही ट्रैक से नीचे उतरा था। रात भर कड़ी मशक्कत करने के बाद मार्ग को बहाल किया गया था। इसके अलावा नवंबर माह में माओवादियों ने मालगाड़ी के 12 से ज्यादा डिब्बे डिरेल किए थे।

Source link

Related posts

रायपुर : नीरज सैनी ने की दो समुदायों को लेकर की अभद्र टिप्पणी, सोशल मीडिया पोस्ट से बवाल

ahamawaznews

बिग ब्रेकिंग : नारकोटिक्स टीम की बड़ी कार्रवाई : लाखों रुपये की नशीली टेबलेट, गांजा, अफीम के साथ 4 आरोपी दबोचे गए

ahamawaznews

जब मालगाड़ियां चल रही तो यात्री ट्रेनें क्यों नहीं चल सकती : हाईकोर्ट

ahamawaznews

Leave a Comment