January 15, 2025
छत्तीसगढ़

7 मार्च से शुरू होगी परीक्षाएं, कक्षाएं दोनों मोड में लगायी जाएगी, कृषि विवि की परीक्षाएं अब ऑनलाइन होगी

WhatsApp Group Join Now

अब इंदिरा गांधी कृषि विवि की परीक्षाएं भी ऑनलाइन मोड में होगी। विवि ने ऑफलाइन परीक्षा की तैयारी की थी, लेकिन छात्र इसके विरोध में थे। परीक्षा के अलावा कक्षाएं भी ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन मोड में भी संचालित की जा सकेगी। इस संबंध में कृषि विवि से निर्देश जारी किए गए हैं। 7 मार्च से परीक्षाएं शुरू होगी।

कोरोना संक्रमण के कारण मार्च 2020 में जब लॉकडाउन लगा तब राज्य के सभी विवि बंद हो गए। वर्ष 2021 में राजकीय व निजी क्षेत्र के कई विवि खोले गए। ऑफलाइन कक्षाएं भी लगी। लेकिन कृषि विवि में ऑनलाइन पढ़ाई ही हुई। कुछ दिन पहले कृषि विवि ने ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने का निर्देश जारी किया। इसके साथ ही परीक्षाएं भी सेंटर में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। विवि प्रबंधन का कहना था कि जब सिलेबस पूरा हो जाएगा तब परीक्षा आयोजित की जाएगी।

जरूरत पड़ने पर शनिवार और रविवार को भी कक्षाएं लगाई जाएगी। लेकिन कॉलेज खुलने के बाद पहले ही दिन छात्र ऑफलाइन परीक्षा के विरोध में आ गए। उनका कहना था कि जब ऑनलाइन पढ़ाई हुई तब ऑफलाइन परीक्षा क्यों? सोमवार, 28 फरवरी को परीक्षा के संबंध में विवि से निर्देश जारी हुए। इसके मुताबिक यूजी, पीजी व पीएचडी की परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में होगी। गौरतलब है कि कृषि विवि से संबद्ध राज्य में करीब 48 कॉलेज हैं। इसमें शासकीय व निजी दोनों कॉलेज शामिल हैं।

विवि की वार्षिक परीक्षाएं ऑफलाइन
रविवि समेत अन्य राजकीय विवि की वार्षिक परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में होगी। इसके लिए तैयारी की जा रही है। जनवरी-फरवरी में सेमेस्टर परीक्षाएं हुई। इसके पेपर ऑनलाइन मोड में हुए। वार्षिक परीक्षाओं के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। रविवि, दुर्ग विवि, बिलासपुर विवि, बस्तर विवि, सरगुजा विवि, रायगढ़ विवि की परीक्षाएं अप्रैल से परीक्षाएं शुरू होने की संभावना है। पिछली बार की तुलना में इस बार परीक्षार्थियों की संख्या अधिक है।

Source link

Related posts

अवैध प्लाटिंग: हो रहे बड़े खुलासे, अवैध ढंग से एनओसी, टुकड़ों में बेच दी भूमि

ahamawaznews

छत्तीसगढ़ विधानसभा : आपस में भिड़े बृजमोहन, चंद्राकर और डहरिया, वरिष्ठों ने किया बीच बचाव

ahamawaznews

अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ राजधानी पुलिस की बड़ी कार्रवाई- 106 कोचिया गिरफ्तार,1084 पौव्वा अवैध शराब जब्त…

ahamawaznews

Leave a Comment