WhatsApp Group
Join Now
छत्तीसगढ़ में राजनीतिक मामलों की वापसी के लिए सोमवार को मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक हुई. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में आज उनके निवास कार्यालय में राजनीतिक प्रकरणों की वापसी से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित हुई I
इसमें भाजपा शासन के दौरान दर्ज राजनीतिक प्रकरणों की वापसी पर चर्चा की गई. इस दौरान कुल 46 प्रकरण समिति के सामने प्रस्तुत किए गए. इनमें से 32 प्रकरणों को राजनीतिक मानते हुए इन्हें वापस लेने की अनुशंसा की गई I
वहीं 13 प्रकरणों को अमान्य कर दिया गया. इस बैठक में नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया तथा उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल उपस्थित थे I
कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक तथा विधि विभाग से मिली अनुशंसाओं पर राजनीतिक प्रकरणों की वापसी के निर्णय हेतु आयोजित बैठक में तथा एक प्रकरण को पुनः विवेचना के लिए वापस भेजने का निर्णय लिया गया है. बैठक में अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा समेत विधि विभाग के अधिकारी मौजूद थे I