March 15, 2025
रायपुर

चाइनीज मांझा बेचने वाले 3 गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now

पुलिस ने टिकरापारा थाना क्षेत्र इलाके में सात वर्षीय एक बालक पुष्कर साहू पिता फुलेश साहू की चायनीज नायलोन मांझे में फंसकर गला कटने से हुई मौत के बाद चार और मांझा विक्रेताओं के खिलाफ पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 की धारा 15 के तहत जुर्म दर्ज किया है।  तेलीबांधा व टिकरापारा पुलिस ने दो-दो प्रकरण दर्ज किए हैं।

पुलिस द्वारा भले ही एक ही कानून के तहत मामले दर्ज किए जा रहे हैं लेकिन कार्रवाई अलग-अलग किए जाने की शिकायत मिली है. तेलीबांधा पुलिस ने जहां दोनों आरोपियों को शपथपत्र लेकर जमानत दे दी है, लेकिन टिकरापारा पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

एफआईआर से पहले जारी किया गया नोटिस पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को धारा 35 (5) बीएनएसएस का नोटिस दिया गया। तब आरोपियों ने शपथ पत्र प्रस्तुत कर विवेचना में सहयोग करने एवं निर्देशों का पालन करने की बात कही. इस स्थिति में दोनों को मौके पर रिहा किया गया.

इधर टिकरापारा पुलिस ने एकरा काईट्स शिव नगर में प्रतिबंधित मांझे बेचते पकड़ा। उसके कब्जे से एक बड़ी चकरी में लिपटा मांझा जब्त किया गया है। इससे पहले संतोषी नगर में किराना स्टोर चलाने वाले , मठपुरैना में किराना स्टोर्स चलाने वाले की गिरफ्तारी की गई थी।

Source Link

Related posts

नाबालिग चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, आरोपियों में एक ल

ahamawaznews

रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ रायपुर पुलिस सड़क सुरक्षा और यातायात जागरूकता अभियान

ahamawaznews

देश के बहुचर्चित किडनैपिंग गैंग के मास्टरमाइंड पप्पू को रायपुर लाने पुलिस गुजरात रवाना

ahamawaznews

Leave a Comment