January 15, 2025
रायपुर

275 रुपए हो सकती है कोवैक्सीन और कोविशील्ड की एक डोज,रेगुलर मार्केट में अप्रूवल देने की तैयारी..

WhatsApp Group Join Now

कोरोना वायरसकी दोनों वैक्सीन कोवीशील्ड और कोवैक्सिन  की एक डोज रेग्युलर मार्केट में बिक्री की मंजूरी मिलने के बाद 275 रुपए में मिलने की संभावना है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, कोविड के टीके को जल्द ही ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से रेग्युलर मार्केट में बेचने की मंजूरी मिलने की उम्मीद है। अगर ऐसा होता है तो हर डोज की कीमत 275 रुपए होगी, जबकि सर्विस चार्ज के 150 रुपए जुड़ेंगे यानी हर डोज के हिसाब  से एक व्यक्ति को 425 रुपए चुकाने पड़ सकते हैं। हालांकि नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) ने वैक्सीन की कीमतों को लोगों की पहुंच में यानी किफायती बनाने के निर्देश दिए हैं।

प्राइवेट फैसिलिटी के तहत अभी तक कोवैक्सिन के एक डोज की कीमत 1,200 रुपए है, जबकि कोवीशील्ड की कीमत 780 रुपए है। कीमतों में 150 रुपए का सर्विस चार्ज शामिल है। सीरम इंस्टीट्यूट में गवर्नमेंट और रेग्युलेटरी अफेयर्स के डायरेक्टर प्रकाश कुमार सिंह ने 25 अक्टूबर को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया को एक आवेदन दिया था, जिसमें इसके कोवीशील्ड वैक्सीन के मार्केट यूज की मंजूरी मांगी गई थी।

कुछ हफ्ते पहले भारत बायोटेक के डायरेक्टर वी कृष्ण मोहन ने कोवैक्सिन के लिए मार्केट ओपन करने की मांग की थी। SEC ने सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक की एप्लीकेशन का दोबारा रिव्यू किया था। जिसके बाद कुछ शर्तों के साथ कोवैक्सिन और कोवीशील्ड को रेगुलर मार्केट अप्रूवल देने की रिकमंडेशन भेजी गई थी।

Source link

Related posts

ब्लू वाटर खदान में डूबने से बीरगांव के तीन युवकों की मौत

ahamawaznews

अब नवा रायपुर राज्योत्सव मैदान के सामने होंगे बड़े धरना -प्रदर्शन : प्रशासन ने तय की जगह

ahamawaznews

रायपुर दक्षिण सीट पर 9 बजे तक 8.23 प्रतिशत वोटिंग, कांग्रेस प्रत्‍याशी आकाश शर्मा ने डाला वोट

ahamawaznews

Leave a Comment