January 15, 2025
खबरे अन्य जिले से

Corona Update: पिछले 24 घंटे में कोरोना से 2568 लोग हुए संक्रमित, एक्‍टिव केस का आंकड़ा घटकर 35 हजार से भी कम

WhatsApp Group Join Now

पिछले 24 घंटे में 2,568 लोग संक्रमित पाए गए हैं. जबकि इलाज करा रहे मरीजों की संख्या भी कम होकर 33,917 रह गई है.

Corona Update: पिछले 24 घंटे में कोरोना से 2568 लोग हुए संक्रमित, एक्‍टिव केस का आंकड़ा घटकर 35 हजार से भी कम

पिछले 24 घंटे में कोरोना से 2568 लोग हुए संक्रमित

प‍िछले कुछ समय से भारत में कोविड-19 (Covid-19) के दैनिक मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिली है. पिछले 24 घंटे में 2,568 लोग संक्रमित पाए गए हैं. जबकि इलाज करा रहे मरीजों (Corona Active Case) की संख्या भी कम होकर 33,917 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के मंगलवार को सुबह 8 बजे तक के जुटाए आंकड़ों के अनुसार, इन नए मामलों के साथ कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 4,29,96,062 हो गए हैं. इसके साथ ही 97 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,15,974 हो गई है.

आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 33,917 लोग महामारी का इलाज करा रहे हैं. बीते 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2251 की कमी दर्ज की गई है. इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या अब बढ़कर 4,24,46,171 हो गई है. मंत्रालय ने बताया कि देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 1,80,40,28,891 खुराकें दी जा चुकी है.

कोरोना से मरने वाले 70 फीसदी मरीज अन्य बीमारी से पीड़ित

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि देश में 19 दिसंबर 2020 को कोविड-19 के मामले एक करोड़ के पार हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे.

खबर अपडेट की जा रही है.

Source link

Related posts

कुम्हारी में सड़क हादसे में ठेका कंपनी के विरुद्ध जुर्म पंजीबद्ध, पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता पहुंचाई गई

ahamawaznews

गुरुर वन परिक्षेत्र में पहुंचा दंतैल हाथी

ahamawaznews

बोरवेल में गिरे मासूम का रेस्क्यू : जल्द बाहर आएगा राहुल, बचाव कार्य जारी

ahamawaznews

Leave a Comment