November 4, 2024
छत्तीसगढ़

सुकमा में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हिंसा का रास्ता छोड़ 10 महिलाओं समेत 24 नक्सलियों ने किया सरेंडर

WhatsApp Group Join Now

सुकमा जिले के SP ने बताया कि पुलिस द्वारा चलाए जा रहे पुना नर्कोम अभियान के तहत 10 महिला सहित 24 नक्सलियों ने किस्टाराम थाना क्षेत्र के पोटकपल्ली नवीन कैंप में सरेंडर किया है. सभी नक्सली लंबे समय से माओवादी संगठन से जुड़कर काम कर रहे थे.

सुकमा (Sukma) जिले सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी सफलता मिली हैं. जहां पर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे पुनानर्कोम (नई सुबह-नई शुरुआत) अभियान के तहत में 10 महिला नक्सली सहित 24 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण (Surrender) कर दिया है. वहीं, पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये सभी चरमपंथी निचले स्तर के के उग्रवादी थे. सुकमा के SP के मुताबिक ये होली मिलन कार्यक्रम में जिले के पोटकपल्ली गांव में पुलिस कैंप में पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया. उन्होंने बताया कि नक्सलियों को मुख्यधारा में शामिल करने की मुहिम के तहत इन्होंने अपने हथियार डाले हैं.

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुकमा जिले के SP ने बताया कि पुलिस द्वारा चलाए जा रहे पुना नर्कोम अभियान के तहत 10 महिला सहित 24 नक्सलियों ने किस्टाराम थाना क्षेत्र के पोटकपल्ली नवीन कैंप में सरेंडर किया है. वहीं, सभी नक्सली लंबे समय से माओवादी संगठन से जुड़कर काम कर रहे थे. ऐसे में बड़ी संख्या में नक्सलियों के समर्पण से माओवादी संगठन को बड़ा झटका लगा है. बता दें कि सुरक्षा बलों के समक्ष बिना हथियार के सरेंडर कर दिया. ऐसे में सरेंडर करने वाले नक्सली फोर्स को नुकसान पहुंचाने सहित कई घटनाओं में शामिल रहे हैं.

स्थानीय गांव वालों के संग सरेंडर करने आए नक्सली

वहीं, SP सुनील शर्मा ने बताया कि होली मिलन के दौरान पोटकपल्ली के 100-120 की संख्या में ग्रामीण नक्सलियों को साथ लेकर सरेंडर कराने आए थे. इस दौरान गांव वालों ने बताया कि माओवादियों के बहकावे व दहशत की वजह से वे नक्सल संगठन से जुड़े थे, लेकिन वे अब इलाके और गांव के विकास के लिए काम करना चाहते हैं. सरेंडर करने वाले नक्सलियों व कैंप में उपस्थित पुलिस अधिकारियों के साथ होली पर्व मनाया गया. SP शर्मा का कहना है कि सुरक्षाबलों के दबाव में नक्सली समर्पण कर रहे हैं या फिर मुठभेड़ में मारे जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि सरेंडर करने वाले नक्सलियों को शासन की पुनर्वास नीति का लाभ दिया जाएगा.

जानिए किन नक्सलियों ने सरेंडर कर छोड़ा हिंसा का रास्ता

गौरतलब है कि सुकमा मे बीते दिन छत्तीसगढ़ पुलिस के सामने सरेंडर करने वाले नक्सलियों में सोडी कोसा, वेट्टी हड़मा, माडवी आयता, ओयम जोगा, वेट्टी हुंगा, वेट्टी भीमा, मड़कम हांदा, सोड़ी हुंगा, सोड़ी भीमा, वेट्टी देवी, वेको देवा, वेट्टी गंगा, सोड़ी हिड़मा, वेट्टी जोगा, वेट्टी भीमें, वेट्टी नंदे, वेट्टी मुये, वेट्टी देवे, किच्चे भीमे, किच्चे रामे, माड़वी हुंगी, सोड़ी सोमड़ी, सोड़ी सोमड़ी व वेट्टी मासे शामिल हैं। सभी ग्राम पोटकपल्ली, थाना-किस्टाराम, जिला-सुकमा के रहने वाले हैं. वे सभी मिलिशिया सदस्य हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि भारी संख्या में नक्सलियों के समर्पण से माओवादी संगठन को बड़ा झटका लगा है.

Source link

Related posts

छत्तीसगढ़ में चल पड़ी जोगी लहर : अमित जोगी

ahamawaznews

महादेव बेटिंग ऐप का मालिक रवि उप्पल दुबई से गिरफ्तार, जल्द लाया जाएगा भारत

ahamawaznews

रायपुर शहर के इन इलाकों में 17 जनवरी की शाम नहीं होगी पानी की सप्लाई, नगर निगम ने बताई ये बड़ी वजह

ahamawaznews

Leave a Comment