January 22, 2025
छत्तीसगढ़

पहली बार एक साथ 8 फ्रॉड कंपनियों की प्रॉपर्टी बिकेगी, 25 हजार से ज्यादा पीड़ितों को बंटेंगे पैसे

WhatsApp Group Join Now

राजधानी के चिटफंड पीड़ितों को बड़ी राहत मिलने वाली है। केवल रायपुर में 15 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने वाली 8 चिटफंड कंपनियों की 12 करोड़ की प्रॉपर्टी बिकेगी। कोर्ट ने 5 कंपनियों की नीलामी के आदेश भी जारी कर दिए हैं। तीन कंपनियों की प्रॉपर्टी की नीलामी की सुनवाई चल रही है। इसके बाद एक साथ सभी कंपनियों की प्रॉपर्टी बेचकर 25 हजार से ज्यादा पीड़ितों को पैसे बांटे जाएंगे। प्रदेश में पहली बार एक साथ पांच फ्राड कंपनियों की प्रॉपर्टी की एक साथ नीलामी होगी।

हालांकि अब तक 30 से ज्यादा चिटफंड कंपनियों की संपत्ति पुलिस और प्रशासन कुर्की कर चुका है, लेकिन केवल दिव्यानी की प्रॉपर्टी ही 4 करोड़ में नीलाम हो सकी है। बाकी में ज्यादातर ने सुप्रीम कोर्ट से स्टे ले लिया है। उनका प्रकरण कोर्ट में चल रहा है। इस बीच, ऐसी कंपनियां जिनके संचालकों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर नहीं की है या किसी भी कारण से उनका प्रकरण कोर्ट में लंबित नहीं है, उन कंपनियों की प्रॉपर्टी नीलामी की प्रक्रिया चल रही है।

7 कंपनियों की जानकारी मिली है, जबकि एक कंपनी की डिटेल कोर्ट के पास है। लोक अभियोजक केके शुक्ला ने बताया कि प्रशासन की ओर से 8 कंपनियों की प्रॉपर्टी की नीलामी के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई है, जिसे नीलाम करके निवेशकों को पैसा लौटाया जा सके। कोर्ट ने 5 कंपनियों की प्रॉपर्टी का कोर्ट ने आदेश जारी किया है। 3 कंपनियों की प्रॉपर्टी नीलामी का जल्द आदेश हो जाएगा।

छत्तीसगढ़ में इन कंपनियों की प्रॉपर्टी बोली लगाकर बेचेंगे

  • ​​​​​​जेएसवी डेवलपर्स इंडिया- राजनांदगांव में 92892 वर्गफीट जमीन की पहचान की गई है, जिसकी कीमत एक करोड़ आंकी गई है।
  • मिलियन माइल्स इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी- कुरुद में 28 एकड़ जमीन चिन्हित की गई है, जिसकी कीमत 4 करोड़ आंकी गई है।
  • गोल्ड की इंफ्रावेंचर (डेसीड बेनीफिट फंड लिमिटेड)- 2 करोड़ की संपत्ति चिन्हित किया गया है। इसमें रायपुरा में 8000 वर्गफीट जमीन है जिसकी वर्तमान में 1.40 करोड़ कीमत है। वहीं प्रोग्रेसिव पॉइंट के पास 2 दुकानें है, जिसमें कंपनी का ऑफिस था। उसकी कीमत 60 लाख से ज्यादा है।
  • निर्मल इंफ्रा होम कारपोरेशन लिमिटेड- सवा करोड़ की प्रॉपर्टी चिन्हित की गई है। इसमें खरोरा में 17431, 50590 वर्गफीट, तिल्दा में 21764, डंगनिया में 1960 वर्गफीट ऑफिस है।
  • गुरुकृपा इंफ्रा रियल्टी इंडिया कंपनी- कंपनी ने सवा दो करोड़ की ठगी की है। कंपनी की आरंग में 18298 वर्गफीट, 94830 वर्गफीट, लालपुर 483 वर्गफीट जमीन है। इसकी कीमत 1 करोड़ आंकी गई है।
  • सनसाइन कंपनी- कंपनी ने 4.10 करोड़ की ठगी की है। कंपनी की 3 करोड़ की प्रॉपर्टी चिन्हित की गई है। इसमें चिरहुलडीह में 2318 वर्गफीट और जीई रोड में कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में दो ऑफिस।
  • बीएन गोल्ड कपंनी- कंपनी ने 4 करोड़ की ठगी की है। कंपनी की 2 करोड़ की प्रॉपर्टी चिन्हित की गई है। इसमें टिकरापारा में 4,326 वर्ग फीट और एमएम शॉपिंग सेंटर में दुकान।

Source link

Related posts

छत्तीसगढ़ में बिजली 30 पैसे यूनिट महंगी, खरीदी में 120 करोड़ रु. महीने का घाटा, इसलिए बढ़ाया वीसीए चार्ज

ahamawaznews

युवक को प्लेटफॉर्म पर घसीटने वाले चार आरोपी पकड़ाए, सभी कैंटीन कर्मचारी

ahamawaznews

ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखेगी ‘टीम प्रहरी’, CM साय ने दिखाई हरी झंडी

ahamawaznews

Leave a Comment