खरोरा डकैती मामले में पुलिस ने 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में रिटायर्ड हवलदार को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इनके पास से पिस्टल, तलवार, चाकू, दरांती, मोबाइल, नकदी और जेवरात बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि, पांच आरोपी फरार हैं. पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है.
बता दें कि, खरोरा नगर पंचायत के ग्राम केवड़ा डीह में कुछ बदमाश किसान राधे लाल भारद्वाज के घर से 6 लाख नकदी और लाखों के जेवरात लेकर फरार हो गए थे. हथियारों से लैस 7 नकाबपोश बदमाशों ने किसान को बंधक बनाकर डकैती को अंजाम दिया था. उनके पास पिस्टल, तलवार और कुल्हाड़ी थी. घटना शुक्रवार रात (28 मार्च) 2 बजे की है.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई और मामले में 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. छत्तीसगढ़ में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. वे किसी भी वारदात को अंजाम देने से नहीं डरते. पुलिस-प्रशासन का डर उनमें शून्य हो गया है.
कुछ दिनों पहले 6 दोस्तों ने लूट की वारदात को दिया था अंजाम
राजधानी रायपुर में शनिवार 22 मार्च को 6 दोस्तों ने तीन अलग-अलग जगहों पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। मौज-मस्ती के लिए लड़कों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्गों को अपना निशाना बनाया। चाकू की नोंक पर उनके मोबाइल फोन, अंगूठी और नकदी छीन ली।