PIB Fact Check : आगामी बोर्ड परीक्षाओं के तैयारियों के बीच, सोशल मीडिया पर छात्र-छात्राओं को एक वायरल फोटो सर्कुलेट हो रहा है,
जिसके अनुसार 10वीं की Board Exam खत्म कर दी गई हैं. वायरल फोटो में यह दावा किया गया है कि केंद्रीय कैबिनेट ने नई शिक्षा नीति (New Education Policy) को मंजूरी दे दी है,
जिसके तहत 10वीं की Board Exam खत्म कर दी गई हैं और वहिं MPhil भी बंद दिया गया है. बता दें कि यह वायरल दावा एकदम ही गलत हैं और यह फोटो भी फेक है.
फ़ोटो में किया जा रहा यह दावा
फोटो में 20 मार्च 2022 की डेट लिखा है, और यह कहा गया है कि 34 वर्षों के बाद शिक्षानीति में नया बदलाव किया गया है. वायरल फोटो में यह कहता है कि
अब केवल 12वीं कक्षा में Board Exam होंगे. MPhil कोर्स को पूरी तरह से खत्म करने की भी बात कही गई हैं. बता दें कि शिक्षामंत्रालय ने ऐसी कोई भी घोषणा नहीं की है
और 10वीं की Board Examination अभी जारी ही रहने वाली हैं. MPhil कोर्स भी पूर्व की तरह ही अभी जारी रहने वाले.
पिछले माह भी हुआ था वायरल
पिछले महीने भी ऐसी ही एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी सर्कुलेट हुई थी जिसमें यही दावे किया गया था. उस समय पर PIB ने इसका फैक्ट चेक किया और बताया था कि किए जा रहे यह दावे झूठे हैं.
नई शिक्षानीति में ऐसी कोई घोषणाएं नहीं हैं जिसमें 10वीं की Board Exam या फिर MPhil कोर्स खत्म कर दी गई हो.
छात्रों को यह सलाह है कि वे ऐसे किसी भी दावे पर कतई भरोसा न करें और केवल आधिकृत स्रोत से मिली जानकारियों पर ही भरोसा करें.