March 15, 2025
रायपुर

कार में अवैध मादक पदार्थ का परिवहन करते 1 व्यक्ति गिरफ्तार, 40 किलो गांजा पुलिस ने किया जब्त..

WhatsApp Group Join Now

महासमुंद । पुलिस अधीक्षक महासमुंद विवेक शुक्ला के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्बूरकर साहू व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सरायपालीविकास पाटेल के मार्गदर्शन में आज दिनांक 22.01.2022 को थाना प्रभारी सिंघोड़ा उप निरीक्षक चंद्रकांत साहू सहायक उपनिरीक्षक सनातन बेहरा एवम थाना सिंघोड़ा स्टाफ द्वारा ग्राम गनियारीपाली में वाहनों की चेकिंग किया जा रहा था कि ओडिशा की ओर से आई सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक MP21CB1796 को रोका गया जिसमे 01व्यक्ति सवार था नाम पता पूछने पर अपना नाम राजेश पटेल पिता छोटेलाल पटेल उम्र 35वर्ष निवासी अमेलिया सीधी मध्यप्रदेश का होना बताया वाहन को चेक करने पर दो प्लास्टिक बोरियों में 40 पैकेट में खाकी रंग सेलोटेप में लिपटा हुआ मादक पदार्थ गांजा मिला।

पुछताछ पर उक्त गांजा को बिक्री हेतु मध्य प्रदेश ले जाना बताया आरोपी के कब्जे से 1. दो प्लास्टिक बोरी में 40 पैकेट सेलो टेप से लिपटा हुआ कुल 40 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 08 लाख रूपये, 2.  परिवहन का वाहन सफेद रंग का स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक MP21CB1796कीमती 650000 रूपये, 3. नकदी रकम 1500 रुपये एवम मोबाइल फोन ,को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना सिंघोड़ा में नारकोटिक एक्ट के तहत कार्यवाही किया जा रहा है।

Source link

Related posts

मुसीबत में फंसी महिलाएं टोल फ्री नंबर 181 और सखी सेंटर से लें मदद : फेसबुक और वाट्सअप के माध्यम से भी मांग सकती हैं सहायता

ahamawaznews

बैजनाथपारा में चला प्रशासन का बुलडोजर, नो-वेंडिग जोन करने की सख्त हिदायत

ahamawaznews

80 लाख का एडवांस लेकर पहले घटिया आयरन ओर सप्लाई किया, फिर फर्जी चैक थमाया, FIR दर्ज

ahamawaznews

Leave a Comment