January 22, 2025
Naukari

वार्षिक प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए विश्वविद्यालय ने जारी किया आदेश : विवि कुलपति

WhatsApp Group Join Now

प्रायोगिक परीक्षा 2022 में अनुपस्थित छात्र / छात्राओं के प्रायोगिक परीक्षा हेतु अनुमति के संबंध में।

विषयांतर्गत अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के प्रायोगिक विषयों की प्रायोगिक परीक्षाएं दिनांक 21.03. 2022 से 04.04.2022 तक संपन्न कराये जाने निर्देश दिये गये हैं एवं प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथि एवं समय की जानकारी आदि के संबंध में परीक्षार्थियों को अनिवार्यतः सूचित करने के निर्देश भी दिये गये हैं, ताकि सभी परीक्षार्थी प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित हो सकें। सत्र 2021-22 की प्रायोगिक विषयों का चयन करने वाले परीक्षार्थियों को सूचित किया गया था

प्रायोगिक परीक्षा में महाविद्यालय द्वारा निर्धारित तिथि एवं समय में अनिवार्यतः सम्मिलित होवें। यदि आपके महाविद्यालय में किसी प्रायोगिक विषय की प्रायोगिक परीक्षा में तिथि एवं समय पर कोई परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा / रही है, तो संबंधित छात्र / छात्रा का संलग्न प्रारूप में विधिवत् आवश्यक जानकारी एवं प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित नही हो पाने / अनुपस्थित रहने का स्पष्ट कारण का उल्लेख करते हुए विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग को अग्रेषित करने एवं छात्र / छात्रा द्वारा जिस महाविद्यालय में संबंधित विषय की प्रायोगिक परीक्षा संपन्न होना शेष है,

उस महाविद्यालय से सहमति प्राप्त कर विश्वविद्यालय के प्रायोगिक परीक्षा केन्द्र परिवर्तन शुल्क जमा करने के पश्चात् ही सहमति प्रदान करने वाले महाविद्यालयों में संबंधित विषय की प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति दी जावेगी।

जिन परीक्षार्थियों की जानकारी विश्वविद्यालय पोर्टल से डाउनलोड किये गये ऑनलाईन उपस्थिति पत्रक एवं पर्ण / प्रतिपर्ण (FOIL COUNTER FOIL) में दर्ज नहीं है अथवा किसी अन्य कारण महाविद्यालय के छात्र / छात्राओं को आपके महाविद्यालय में सम्मिलित किया गया हो तो ऐसे परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाईन प्रारूप के अनुसार ही पृथक से उपस्थिति पत्रक एवं पर्ण / प्रतिपर्ण तैयार कर प्रक्रिया पूर्ण करावें एवं USER ID / ROLL No./ ENROLLMENT No. का सुस्पष्ट उल्लेख करें। बाय परीक्षक, आंतरिक परीक्षक एवं प्राचार्य के हस्ताक्षरोपरांत सीलबंद लिफाफे में विशेष वाहक के हस्ते विश्वविद्यालय गोपनीय विभाग कक्ष में अनिवार्यतः जमा करेंगे।

प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथि एवं समय की जानकारी के संबंध में परीक्षार्थियों को सूचना पटल / दूरभाष / एस. एम. एस. द्वारा अनिवार्यतः सूचित करें, ताकि सभी परीक्षार्थी प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित हो सकें। इस बात पर विशेष ध्यान रखे कि प्रायोगिक परीक्षा हेतु किसी अन्य महाविद्यालय के परीक्षार्थियों को विश्वविद्यालय की अनुमति के बिना सम्मिलित न करें अन्यथा ऐसे परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम रोक दिये जायेंगे / WITHHELD कर दिये जायेंगे।

Source link

Related posts

जिला रोजगार कार्यालय विभाग में निकली सीधी भर्ती

ahamawaznews

छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद विद्यालय में 1559 पदों पर निकली सीधी भर्ती

ahamawaznews

जॉब अलर्ट : कंप्यूटर ऑपरेटर की आवश्यकता

ahamawaznews

Leave a Comment