December 10, 2024
रायपुर

रायपुर: नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रवास के दौरान बड़ा बवाल

WhatsApp Group Join Now

रायपुर। जिले में शनिवार को नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रवास के दौरान बड़ा बवाल हो गया। उन्हें काले झंडे दिखाने जुटे कांग्रेस नेताओं की पहले भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से मारपीट हुई और फिर पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने पुलिसवालों से जमकर गाली-गलौज की। बाद में उन्हें हिरासत में भी ले लिया गया। विधानसभा थाने में राजेश मूणत पर हाथ उठाए जाने की खबर सुनकर भाजपा के कार्यकर्ता गुस्से में हैं। उन्होंने थाने में तोड़फोड़ की है।

जैसे ही सिंधिया एयरपोर्ट पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की बाइक रैली उन्हें लेकर रायपुर की ओर रवाना हुई। रास्ते में माना-VIP रोड के पास कांग्रेसी नेता सिंधिया को काले झंडे दिखाने की तैयारी में थे। इसी बात को लेकर दोनों दलों के नेताओं के बीच झड़प हो गई। खबर है कि कुछ कांग्रेसी नेताओं के साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मारपीट की। हालांकि इस मारपीट की अब तक कोई आधिकारिक शिकायत नहीं की गई है।

डेढ़ घंटे तक चला बवाल

वीआईपी रोड पर तैनात पुलिसकर्मी फौरन भागकर नेताओं के पास पहुंचे और उन्हें अलग कराया। इसके कुछ देर बार जेल रेड स्थित एक होटल के पास भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री राजेश मूणत अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंच गए। मूणत बेहद गुस्से में थे उन्होंने सिटी एसपी तारकेश्वर पटेल से कहा कि उन्होंने 15 साल छत्तीसगढ़ में राज किया है, इतना कहकर मूणत ने अपशब्दों का इस्तेमाल किया। पुलिस के रोके जाने के बाद भी मूणत अपने कार्यकर्ताओं के साथ आगे बढ़े, करीब एक से डेढ़ घंटे तक चले इस बवाली माहौल के बाद BJP कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय की ओर चले गए।

हिरासत में लिए गए पूर्व मंत्री मूणत

घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी राजेश मूणत को ढूंढने निकले। पता चला कि मंत्री रुद्र गुरू के घर के सामने मूणत और एक भाजपा कार्यकर्ता ने किसी कांग्रेसी की पिटाई कर दी है। वहां जब पुलिस वालों ने उन्हें घेरा तो मूणत के तेवर पहले तो ढीले पड़े और उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यदि उन्होंने गाली दी है तो वे माफी चाहते हैं, लेकिन बाद में फिर वे भड़क गए। इसके बाद उन्हें पुलिस अपने साथ ले गई।

वहीँ पुलिस के हिरासत में लेने के बाद मूणत ने वीडियो जारी कर पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है।

 

Source link

Related posts

माना और जिला चिकित्सालय पंडरी प्रथम चरण में कोविड अस्पताल के रूप में होंगे संचालित

ahamawaznews

गाड़ी चलाते समय पड़ा दिल का दौरा, कार चालक की मौत

ahamawaznews

अशोका बिरयानी में लगा ताला, रेस्टोरेंट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

ahamawaznews

Leave a Comment