February 10, 2025
खबरे अन्य जिले से

यूक्रेन के राजदूत ने मांगी मदद, कहा- भारत पावरफुल ग्‍लोबल प्‍लेयर है, पुतिन को रोकने में करे मदद

WhatsApp Group Join Now

भारत में यूक्रेन के राजदूत डॉ इगोर पोलिखा ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष के बीच भारत सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है. यूक्रेन के राजदूत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करने का आग्रह किया है.

यूक्रेन (Ukraine) पर जारी रूसी (Russia) हमले के बीच भारत में यूक्रेन के राजदूत ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से रूसी राष्‍ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से बात करने की मांग की है. उन्‍होंने कहा है कि भारत इस समय पावरफुल ग्‍लोबल प्‍लेयर बन चुका है और उसे इस मुद्दे पर रूस के राष्‍ट्रपति से बात करनी चाहिए. उन्‍होंने कहा कि भारत और रूस के बीच अच्‍छे संबंध हैं, ऐसे में हमें यकीन है भारत के प्रधानमंत्री की बात रूसी राष्‍ट्रपति जरूर सुनेंगे.

भारत में यूक्रेन के राजदूत डॉ इगोर पोलिखा ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष के बीच भारत सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है. यूक्रेन के राजदूत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करने का आग्रह किया है. उन्‍होंने कहा है कि इस समय यूक्रेन में जिस तरह के हालात बन चुके हैं उसे देखते हुए हम भारत से इस मामले में हस्‍तक्षेप की मांग करते हैं. भारत अब पावरफुल ग्‍लोबल प्‍लेयर है. ऐसे में भारत को दूसरे बड़े देशों की तरह ही इस मामले में अपनी भूमिका दिखाने की जरूरत है. उन्‍होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय दुनिया के सबसे ताकतवर नेताओं में से एक हैं. उनका सभी देश के नेता पूरा सम्‍मान करते हैं. भारत के रूस के साथ काफी अच्‍छे संबंध हैं.

यूक्रेन के राजदूत डॉ इगोर पोलिखा ने कहा, मुझे नहीं पता कि इस मुद्दे पर दुनिया के कितने देश रूसी राष्‍ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात कर रहे हैं लेकिन मैं चाहता हूं कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के राष्‍ट्रपति से कहें कि वह अब रुक जाएं.

यूक्रेन के 11 शहरों को बनाया गया निशाना

बता दें, रूसी सैनिकों ने गुरुवार को यूक्रेन पर हमला किया और एक साथ 11 शहरों को निशाना बनाया. इस हमले की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा और प्रतिबंधों को नजरंदाज करते हुए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अन्य देशों को चेतावनी दी कि रूसी कार्रवाई में किसी प्रकार के हस्तक्षेप के प्रयास के ऐसे परिणाम होंगे,जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखे होंगे. अल-सुबह कीव, खार्कीव, ओडेसा एवं यूक्रेन के अन्य शहरों में बड़े धमाकों की आवाज सुनी गई. वहीं, दुनिया के कई देशों के नेताओं ने रूसी आक्रमण की निंदा की जिससे बड़ी संख्या में जानमाल का नुकसान हो सकता है और यह (हमला) यूक्रेन की निर्वाचित सरकार को अपदस्थ कर सकता है.

 

Source link

Related posts

पटवारी ने की करोड़ों की जमीन की हेराफेरी, मंत्री के निर्देश पर उच्चस्तरीय जांच कमेटी गठित

ahamawaznews

अनस्टॉपेबल है एसएस राजामौली की फिल्म, RRR Worldwide 800 करोड़ पार

ahamawaznews

मंदिर में छिपकर दूसरी शादी कर रहा था शख्स, फेरे से पहले अचानक पहुंची पहली पत्नी

ahamawaznews

Leave a Comment