January 21, 2025
छत्तीसगढ़रायपुर

महापौर एजाज ढेबर मॉ के कदम चुम कर, गोबर से बने बैग लेकर बजट देने पहुँचे

WhatsApp Group Join Now

रायपुर नगर निगम वर्ष 2022-23 के लिए महापौर एजाज ढेबर अपना बजट पेश करने जा रहै है। महापौर एजाज ढेबर अपने घर से मां के पैरों को चूम कर और हाथ में गोबर से बना ब्रीफकेस लेकर रायपुर नगर निगम पहुंचे। महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि मां की आशीर्वाद के साथ शहर के विकास का प्रयास करूंगा। राज्य गीत गाकर सभी पार्षदों की मौजूदगी में नगर निगम की सामान्य सभा शुरू हुई। महापौर ढेबर कुछ ही समय में बजट पेश करेंगे।

आज मंगलवार 15 मार्च को प्रदेश के इतिहास में पहली बार नगर निगम रायपुर की सामान्य सभा में राज्य कि राज्यपाल सम्मिलित हुईं। सभा में राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा कि “महापौर सभापति सहित सभी को मेरे स्वागत के लिए धन्यवाद देती हूं। मैंने वाइट हाउस का नाम बहुत सुना था। इसे देखने की इच्छा भी व्यक्त की थी, और आज यह देखने का मौका मिला। छात्र राजनीति का मुझे अनुभव है, पार्षद बनने का कभी सौभाग्य प्राप्त नहीं हुआ। पर मुझे जागरूक विधायक का सम्मान मिला है। मैं सभी पार्षदों से भी कहना चाहूंगी कि जनप्रतिनिधि से जनता की बहुत अपेक्षा रहती है, उस लक्ष्य के अनुरूप सभी काम करें।”

राज्यपाल उइके ने आगे कहा कि “जनप्रतिनिधि का लोगों से जुड़ाव बहुत आवश्यक है। रायपुर नगर निगम का एक गौरवशाली इतिहास रहा है। बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्होंने नगर निगम से शुरुआत कर राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बनाई है। कोरोना काल में निगम के अधिकारी कर्मचारी और जनप्रतिनिधि ने बहुत ही बेहतर काम किया, लोगों की हर संभव मदद की गई। निगम के सभी अधिकारी कर्मचारी से बधाई के पात्र हैं। रायपुर को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए निगम की अहम भूमिका रही है।”

राज्यपाल के सम्मान में गांधी सदन में रेड कार्पेड

राज्यपाल के स्वागत में गांधी सदन में रेड कार्पेड बिछ गया । दोपहर 12:10 बजे रेड कार्पेड से राज्यपाल गुजरकर सभागार में स्थान ग्रहण किया। इस मौके पर प्रोटोकाल के तहत राजभवन से उनका बैंड भी साथ आया, बैंड से राष्ट्रगान की गूंज सदन में हुईं। सभा में सांसद, विधायकों को भी आमंत्रित किया गया है। नगर निगम अपनी ओर से उनके लिए खासतौर पर छत्तीसगढ़ी व्यंजन परोसेगा। राज्यपाल के आने से पहले दोपहर 12 बजे तक प्रश्नकाल पूरा कर लिया गया।

गोबर से बना सूटकेस चर्चा में

हाल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में छत्तीसगढ़ का बजट गोधन से बने सूटकेस में पेश किया था। गोबर से बना सूटकेस काफी चर्चा का विषय और आकर्षण का केंद्र रहा। इसी तर्ज पर मंगलवार कोआज रायपुर नगर निगम का बजट भी गोधन से बने सूटकेस में महापौर एजाज ढेबर के हाथों में नजर आया। सीएम के सूटकेस पर संस्कृत में ‘गोमय वसते लक्ष्मी’ लिखा था। इसका अर्थ है- गोबर में लक्ष्मी का वास होता है। इस सूटकेस को रायपुर गोकुलधाम गौठान में काम करने वाली महिला स्वयं सहायता समूह ‘एक पहल’ की महिलाओं ने तैयार किया है।

1375 करोड़ का बजट पेश करेंगे

साल 2022-23 का 1375 करोड़ का बजट पेश करेंगे। इस बजट में नई योजनाओं को शामिल नहीं किया गया है, बल्कि पुरानी अधूरी योजनाओं और स्वीकृत कामों को ही पूरा करने के लिए बजट में प्राविधान किया गया है। दरअसल दो साल कोरोना संकटकाल में गुजर गए, इस दौरान शासन से फंड नहीं मिलने के कारण नगर निगम कोई नई या बड़ी योजना नहीं ला पाया। ऐसे में पुरानी योजनाओं और कुछ स्वीकृत कामों को पूरा करने के लिए ही बजट में प्राविधान किया गया है।

भाजपा पार्षदों के विरोध शुरू

प्रश्नकाल के दौरान रायपुर नगर निगम के भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने यूजर चार्ज, गोल बाजार के दुकानों में लगाए जाने वाले शुल्क जैसे मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन नगर निगम के सभा हॉल में शुरू कर दिया । भारतीय जनता पार्टी की पार्षद और नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने कहा है कि यूजर चार्ज की वजह से रायपुर शहर के तमाम दुकानदारों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसे कम किया जाना चाहिए।

बजट के साथ ही कई एजेंडों पर भी होगी चर्चा

राज्यपाल के कार्यक्रम के बाद निगम के बजट और फिर अन्य एजेंडों पर चर्चा होगी। महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि कोरोना की वजह से दो साल निगम बजट पर चर्चा नहीं हो पाई थी। सभी जनप्रतिनिधियों को सकारात्मक सोच के साथ चर्चा में शामिल होने की अपील उन्होंने की है।

Related posts

राज्य में समर्थन मूल्य पर खरीदा गया इतने लाख मीट्रिक टन धान, 21 लाख से ज्यादा किसानों ने बेचा

ahamawaznews

PCC चीफ बैज का बीजेपी पर तंज, बोले- ‘धान खरीदी करने में साफ नहीं सरकार की नीयत’

ahamawaznews

सऊदी अरब से लौटे सोशल मीडिया फ्रेंड की हत्या, लाश टुकड़ों कर डैम में फेंकी

ahamawaznews

Leave a Comment