February 12, 2025
छत्तीसगढ़

दुर्ग में दिखी लुप्त हो चुकी गिद्धों की प्रजाति ‘इजीप्शियन वल्चर’, वन और रेवेन्यू विभाग ने किया सर्वे

WhatsApp Group Join Now

[ad_1]

 

दुर्गएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और मुंगेली के बाद पहली बार दुर्ग जिले के धमधा ब्लॉक में गिद्धों की लुप्त प्राय प्रजाति ‘इजीप्शियन वल्चर’ को देखा गया है। इससे जिले में इसके संरक्षण की उम्मीदें बढ़ गई हैं। कलेक्टर डॉ. एसएन भुरे ने इस प्रजाति के संरक्षण के लिए वन विभाग और रेवेन्यू विभाग को मिलकर ‘वल्चर रेस्टारेंट’ के लिए जगह चिह्नांकित करने और उसे बनाने के निर्देश दिए हैं।

सर्वे के लिए तय की गई जमीन

सर्वे के लिए तय की गई जमीन

डीएफओ धम्मशील गणवीर ने बताया कि इजीप्शियन प्रजाति के गिद्ध वहां मौजूद बड़े पेड़ों में घोंसला बनाकर रह रहे हैं। इनकी प्रजाति के संरक्षण और संवर्धन के लिए यह एक अच्छा संकेत है। उन्होंने बताया कि इसी मसले पर उन्होंने कलेक्टर डॉ. भुरे के साथ बुधवार को मंथन किया है। इसके बाद दोनों अधिकारियों ने ऐसे क्षेत्रों में जहां ‘इजीप्शियन वल्चर’ की बसाहट सबसे अधिक पाई गई है वहां इनके कंजर्वेशन के लिए संरक्षित क्षेत्र बनाने का निर्णय लिया है।

कलेक्टर ने रेवेन्यू डिपार्टमेंट की मदद से इसके लिए जगह चिह्नांकित करने का निर्णय लिया है। इसके बाद बुधवार को फारेस्ट और रेवेन्यू की संयुक्त टीम ने धमधा ब्लॉक जाकर जगह चिह्नांकन के लिए सर्वे का कार्य किया है।

‘वल्चर रेस्टारेंट’ को बनाया जाएगा गिद्धों के अनुकूल
डीएफओ गणवीर ने बताया कि इजीप्शियन वल्चर की प्रजाति दुर्ग ही नहीं छत्तीसगढ़ में दिखाई देना एक बड़ी बात है। यह एक दुर्लभ प्रजाति है। इसके संरक्षण की जरूरत है। इसके लिए एक खास क्षेत्र ‘वल्चर रेस्टारेंट’ बनाया जाएगा। गिद्ध मृतभक्षी होते हैं। इनके भोजन के लिए मरने वाले जानवरों को यहां लाया जाएगा। यहां ऐसे पौधे लगाये जाएंगे जो गिद्धों की बसाहट के अनुकूल होंगे। गिद्ध पीपल जैसे ऊंचे पेड़ों में बसाहट बनाते हैं। कंजर्वेशन वाले क्षेत्र में भी इसी तरह के पौधे लगाए जाएंगे। ‘वल्चर रेस्टारेंट’ में उस हर सुविधा का विकास होगा जो गिद्धों की बसाहट के लिए उपयोगी होगी।

डाइक्लोफिनाक दवा के चलते गिद्धों की संख्या में आई थी भारी गिरावट
डीएफओ गणवीर ने बताया कि भारत में गिद्धों की 9 प्रजातियां पाई जाती हैं। इनमें इजीप्शियन वल्चर भी एक प्रजाति है। यह छोटे आकार के गिद्ध होते हैं। उन्होंने बताया कि भारत में पहले बड़ी संख्या में गिद्ध पाये जाते थे। दशक भर से पहले इनमें तेजी से गिरावट आई। इसका कारण था डाइक्लोफिनाक औषधि जो मवेशियों को दी जाती थी। मवेशियों के मरने के बाद जब गिद्ध इनके गुर्दे खाते थे तो यह औषधि भी उनके पेट में चली जाती थी और इससे उनकी मौतें होने लगीं। इसी को देखते हुए देश भर में इस औषधि पर प्रतिबंध लगा दिया गया। अब इनके संरक्षण के लिए की योजना पर कार्य किया जा राह है।

इस तरह के दिखते हैं इजीप्शियन वल्चर
इजीप्शियन वल्चर के गर्दन में सफेद बाल होते हैं। इनका आकार थोड़ा छोटा होता है। ब्रीडिंग के वक्त इनकी गर्दन थोड़ी सी नारंगी हो जाती है।

 

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Related posts

रेलवे ने आज से 10 अगस्त तक 11 ट्रेनों को रख-रखाव की वजह से रद्द किया

ahamawaznews

बच्चों से भरी स्कूल वाहन नदी में गिरी, 15 बच्चे गंभीर रूप से घायल

ahamawaznews

छत्तीसगढ़ हाइकोर्ट का फैसला : Check Bounce हुआ, तो जमीन की रजिस्‍ट्री होगी शून्‍य

ahamawaznews

Leave a Comment