April 21, 2025
छत्तीसगढ़

कैंडल गार्डन के सामने सजेगी प्रदर्शनी, 400 से अधिक किस्म के फल-फूल को किया गया शामिल

WhatsApp Group Join Now

कैंडल गार्डन के सामने सजेगी प्रदर्शनी, 400 से अधिक किस्म के फल-फूल को किया गया शामिल

भिलाई इस्पात संयंत्र(BSP) के मैत्री बाग में रविवार को फ्लावर शो का आयोजन हो रहा है। यह आयोजन कोरोना काल के चलते दो सालों से बंद था। दो साल बाद फिर से आयोजित होने वाले इस शो को देखने सुबह से ही लोगों की भीड़ लग रही है। मैत्री बाग के कैंडल गार्डन के सामने फूलों व फलों की अलग-अलग प्रजातियों की प्रदर्शनी लगेगी। इस प्रदर्शनी में 400 से अधिक किस्म के फल व फूलों को शामिल किया गया है।

भिलाई इस्पात संयंत्र के उद्यानिकी विभाग हर साल फरवरी माह में हरियाली प्रेमियों के लिए फ्लावर शो का आयोजन मैत्री बाग में किया जाता था। इस शो में 35 से 40 हजार पर्यटक पहुंचते थे। मगर बीते 2 सालों से करोनाकाल की वजह से यह आयोजन नहीं हो पाया था। इस साल भी फरवरी माह में इस आयोजन को कोरोना की तीसरी लहर की वजह से टाल दिया गया था। लेकिन मार्च में स्थिति सामान्य होने के बाद अधिकारियों ने 13 मार्च को इसका आयोजन करने का निर्णय लिया था। इसके लिए बीएसपी के उद्यानिकी विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। पूरे जू परिसर को आकर्षक तरीके से सजाया गया है। यहां अलग-अलग प्रजाति के पौधे और फूलों को रखने के लिए प्रतिभागियों ने अपना पंजीयन कराया है। आयोजन के दौरान कोराना गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा। सुरक्षा के लिए यहां करीब 200 कर्मचारियों और अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

सब्जी व फलों की भी लगेगी प्रदर्शनी

उद्यानिकी विभाग के अनुसार इस आयोजन में अलग-अलग लोग अपने यहां के फूल, फल, पौधों को शामिल करने के लिए पंजीयन कराते हैं। इस बार भी प्रतिभागियों ने पंजीयन कराया है। यहां अलग-अलग गमलों में लगे कैक्टस, बोनसाई, क्रोटन, फोलियेज और मौसमी पौधों जैसे सेवंती, डहेलिया, गुलाब व अन्य फूलों को रखा जाएगा। इसके अलावा यहां रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। इसके लिए भी छात्राओं एवं महिलाओं ने पंजीयन कराया है। बीएसपी कर्मियों के घरों के बगीचे में लगी विशेष सब्जियों और फलों का भी प्रदर्शन यहां होगा। इसके लिए भी लोग पंजीयन करा रहे हैं।

Source link

Related posts

रितेश देशमुख, सोहेल खान सहित कई स्टार्स पहुंचे : रायपुर में खेलेंगे सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग, सोनू सूद और सुनील शेट्टी कल आएंगे

ahamawaznews

छत्तीसगढ़ के 3 एयरपोर्ट के विकास कार्यों के लिए 23 करोड़ स्वीकृत

ahamawaznews

छत्तीसगढ़ में मानसून दोबारा सक्रिय, राजधानी समेत प्रदेश में झमाझम बारिश

ahamawaznews

Leave a Comment