January 22, 2025
Sarkari Yojna

इंडियन आर्मी में SSC ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन, 2.50 लाख तक मिलेगी सैलरी

WhatsApp Group Join Now

Indian Army SSC Recruitment 2022 : भारतीय सेना यानि Indian Army में Naukri कर देश सेवा करने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए Good News है।

Name Of The Posts:

भारतीय सेना यानि Indian Army ने SSC के तहत ऑफिसर के 191 पदों पर भर्ती निकाली हैं।

जिसके तहत पुरुषों के 59वें कोर्स और महिलाओं के 30वें कोर्स के लिए भर्ती की जाएगी।

Vacancy Details:

Indian Army की ओर से शॉर्ट सर्विस कमिशन यानि SSC के कुल 191 पदों पर भर्ती होगी।

◆ पुरुष(Male) के लिए : 175 पद

◆ महिला(Female) के लिए : 14 पद

◆ रक्षा कर्मियों की विधवाओं के लिए : 02 पद

Education Qualification:

बताते चलें की इन पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त University या किसी अन्य उच्च शिक्षा

Institute से सम्बन्धित स्ट्रीम में Engineering Degree पास होना चाहिए।

वहीं अंतिम वर्ष/सेमेस्टर के उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें चयनित होने पर 1 October, 2022 तक डिग्री(Degree) की कॉपी सबमिट करनी होगी।

Age Limit:

इन पदों के लिए Online Apply करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार की आयु 20 से 27 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।

वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए Govt. के मानदंडों के अनुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी।

Sallery:

इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 56 हजार से लेकर 2 लाख 50 हजार रुपए तक Sallery दी जाएगी।

इसके साथ ही उन्हें हर महीने Govt. द्वारा दिए जाने वाले भत्ते भी मिलेंगे।

Selection Process:

बता दें की उम्मीदवारों का चयन SSB द्वारा आयोजित किए जाने वाले पांच दिन चलने वाले Interview प्रक्रिया द्वारा किया जाएगा।

इस इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों की Shortlisting उनके Qualifying डिग्री के मार्क्स के आधार पर की जाएगी।

वहीं Shortlist किए गए उम्मीदवारों को मेरिट के अनुसार SSB के लिए बुलाया जाएगा। जिसमें सफल घोषित उम्मीदवारों का Medical Test होगा।

Application Process:

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार Indian Army की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 6 April, 2022 तक Online Apply कर सकते है। (लिंक नीचे दिया गया है।)

Indian Army SSC Recruitment Apply : Click Here

Source link

Related posts

10वीं पास के लिए एमटीएस और हवलदार के 3603 पदों पर निकली भर्ती, ऑनलाइन आवेदन शुरू, जाने चयन प्रक्रिया और सैलरी

ahamawaznews

12वीं पास के लिए भारतीय नौसेना में 2500 पदों पर निकली वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू, 69,100 रुपये मिलेगी सैलरी : Naukri

ahamawaznews

ट्रैफिक कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने की आज है आखिरी डेट, 12वीं पास यहां से जल्द करें अप्लाई, होगी अच्छी सैलरी : Naukri

ahamawaznews

Leave a Comment